भोपाल। कोरोना के चलते कई दिनों से नीरस पड़े हुए साहित्य रंग एक बार फिर लहराते नजर आने लगे हैं। सप्ताह के आखिरी दो दिनों शनिवार और रविवार को राजधानी में लगातार चार अभा स्तर के मुशायरों का आयोजन किया जा रहा है। इन मुशायरों के साथ शायरी की महफिलों से जुड़े बड़े नामों को याद करने सेमिनार भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिन साहित्यिक शख्सियतों पर बात करने के लिए साहित्यप्रेमियों को जोड़ा जा रहा है, उनमें बड़े नाम मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी और असद भोपाली के नाम शामिल हैं।
शनिवार को मप्र संस्कृति विभाग की मप्र उर्दू अकादमी ने मजरूह सुल्तानपुरी को याद करते हुए आयोजन किया। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दौर में एक स्तरीय सेमिनार हुआ। जिसमें मजरूह के व्यक्तित्व और उनके सांस्कृतिक योगदान पर बात की गई। इस तरह दूसरे सत्र में मुशायरे की महफिल सजेगी। जिसमें देशभर के ख्यातनाम कवि और शायर अपना कलाम पेश करेंगे। अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि मुशायरे में पॉपुलर मेरठी, डॉ कलीम कैसर, नईम अख्तर खादमी, मलिक नावेद भोपाली, आरिफ अली आरिफ, रेनू नायर, धीरेंद्र सिंह, तारा इकबाल, सलमा शाहीन आदि अपना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम रविंद्र भवन में आयोजित किया गया।
विश्व रंग में बिखरेगी शायरों की छटा
विश्व स्तरीय आयोजन के लिए खुद को स्थापित कर चुकी टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा एक अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खुशवंत सिंह, शकील आजमी, फरहत शहजाद, राजेश पांडेय, इकबाल अशहर, नुसरत मेहदी, दीप्ति मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, परवीन कैफ, बदर वास्ती, अजहर इकबाल, सूफियान काजी आदि शायरों ने अपने कलाम से शहर को नवाजा।
सम्मान और मुशायरा
मप्र मुस्लिम विकास परिषद द्वारा
रविवार को यादे असद भोपाली का आयोजन किया जाएगा।
मुशायरा और ऐज़ाज़ पर केंद्रित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्म अदाकार, डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर करेंगे। विशेष अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान रहेंगे। इस मौके पर
रशीद अंजुम (असद भोपाली अवॉर्ड), कौसर सिद्दीकी (सितार-ए-मप्र अवॉर्ड), रूमी जाफ़री (फरज़न्द-ए-भोपाल अवॉर्ड) सम्मानित किए जाएंगे। इतवार दोपहर महादेवी हॉल, हिन्दी भवन में होने वाले इस सम्मान समारोह के बाद मुशायरे की महफिल भी सजेगी। जिसमें
कौसर सिद्दीकी, जफर सेहबाई, जिया फारूकी, अन्जुम बाराबंकी, डॉ. मेहताब आलम, फारूक अन्जुम, इकबाल मसूद, बद्र वास्ती, परवीन कैफ, काज़ी मलिक नवेद, अर्जुमन बानो आफशॉ, डॉ. अनीस, विजय तिवारी, डॉ. एहसान आज़मी, खालिद गनी, सरवत जैदी, आरिफ अली आरिफ, परवेज अख्तर, डॉ. अम्बर आबिद, शोएब अली आदि शायर अपना कलाम पेश करेंगे।
एक महफिल और…
रविवार को ही रात में मुशायरे की एक और महफिल और सजने वाली है। शहर के शायर विजय तिवारी ने इसके इंतजाम किए हैं। खानूगांव में होने वाले इस आयोजन में देश के चुनिंदा मशहूर शायरों के साथ स्थानीय फनकार भी अपना कलाम पेश करेंगे।