भोपाल। कांग्रेस के पास नैतिकता नहीं है। यही वजह है कि सरकार में रहते हुए एक पांच साल की मासूम बच्ची के बलात्कार और हत्या के आरोपियों को जांच और कार्यवाहियों के नाम पर खुला छोड़ दिया गया।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राजधानी भोपाल की मनुआभान टेकरी पर वर्ष 2019 में हुए जघन्य हत्याकांड का जिक्र करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में जल्दी ही एक बड़ा खुलासा करने वाली हैं। ये मामला और खुलासा पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हर सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वे प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करे। लेकिन कांग्रेस शासनकाल में मानवीय मूल्यों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में बंद आरोपियों का डीएनए सैंपल का मिलान नहीं हुआ है। दो साल बाद भी सीबीआई तफ्तीश पूरी नहीं कर पाई है। जिसके कारण असल आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
साध्वी करेंगी बड़ा खुलासा… बोलीं ये होगा देश के लिए बड़ा मामला
Adv from Sponsors