मध्यप्रदेश की भोपाल सीट पर अब कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मालेगांव धमाके की आरोप साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बीच मुकाबला लगभग तय है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो साध्वी का बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना तय है। बुधवार को साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी शामिल भी हो चुकीं हैं। साध्वी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई। इससे पहले सुबह शिवराज की अगुवाई में बीजेपी नेताओं की मीटिंग हुई थी।

फिलहाल साध्वी मिठाइयों डब्बों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचीं हैं और बीजेपी दफ्तर में सुहास भगत, शिवराज सिंह चौहान, रामलाल, अनिल जैन से बंद कमरे में चर्चा कर रहीं हैं। उम्मीद है की आज उनके नाम का औपचारिक एलान भी हो जाएगा।

बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि चुनाव लडूंगी और जीतूंगी। उन्होंने कहा कि कोई चुनौती नहीं है मेरे लिए, मैं धर्म पर चलने वाली हूं। मैं शाम को वापस आ रहीं हूं। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वो भी बताऊंगी। बता दें, कांग्रेस ने इस सीट से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है।

Adv from Sponsors