सबरीमाला मंदिर में जारी गतिरोध के बीच केरल भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्री धरन पिल्लै का विडियो क्लिप वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से ये कहा है कि सबरीमाला हमारा एजेंडा है. ये हमारे लिए गोल्डन चांस है.
पिल्लै के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. तमाम सियासी दलों के नुमाइंदे पिल्लै के इस बयान की निंदा कर रहे हैं. वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कन्नूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान अयप्पा के सच्चे भक्तों को भाजपा का गेम प्लान समझना चहिए.
इसके साथ ही विडियो में पिल्लै ये कहते हुए भी सुने गए हैं कि मंदिर का प्रमुख पुजारी उनके पास आया था और पुजारी ने पिल्लै से कहा था कि अगर 10 से 50 वर्ष की महिलाएं मंदिर में प्रवेश करती है तो मैं मंदिर को बंद कर दूंगा.
गौरतलब है कि बीते 28 सितबंर को सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दे थी. कोर्ट के आदेश के बाद जब महिलओं ने मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें रोका गया. इसके साथ ही भारी विरोध प्रदर्शन भी इस दौरान देखने को मिला था. इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ भी हिंसक झड़पे हुई थी.