सोशल मीडिया पर सास-बहू और समधन के झगड़े का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. तक़रीबन एक मिनट के इस वीडियो में तीनों महिलाओं को एक दूसरे के बाल पकड़कर फर्श पर घसीटते हुए देख जा सकता है. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने इनके झगड़े को सुलझने की कोशिश की. लेकिन इन महिलाओं ने किसी की एक न सुनी. आखिरकार पुलिस और वहां मौजूद गार्ड्स ने काफी मसक्कत के बाद इनका झगडा शांत करवाया.
मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के इमर्जेंसी वॉर्ड का है. जहां बीती रात सास-बहू और समधन ने जमकर ग़दर काटा. इस दौरान अस्पताल के इमर्जेंसी वॉर्ड में मौजूद डॉक्टर, कर्मचारी और मरीज काफी परेशान नज़र आये. दरअसल मंगलवार रात कुछ महिलाओं ने सास-बहू के झगड़े की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की. लेकिन जब महिलाओं ने मारपीट का जिक्र किया तो पुलिस उनका एमएलसी कराने के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले आई. लेकिन यहां जैसे ही दोनों पक्षों का आमना -सामना हुआ तो वे लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एक- दूसरे के बाल पकड़कर उन्हें फर्श पर घसीटता देखकर वहां मौजूद मरीज काफी डर गए. पुलिस और अस्पताल में मौजूद गार्ड्स ने जैसे तैसे ममला शांत कराया. फिर जाकर दोनों पक्षों की एमएलसी हो पाई. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अस्पताल में हुए हंगामे को लेकर हालांकि अस्पताल प्रशासन ने शिकायत नहीं की है. लेकिन इस घटना को लेकर इमरजेंसी वॉर्ड में तैनातडॉक्टरों में नाराजगी देखी जा रही है. उनका कहना है कि अस्पताल में इस तरह कि घटनाएं लगातार बढती जा रही हैं. ऐसे में डाक्टर्स की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है .