पुलिस को आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा की हत्या से जुड़े मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चंद्रकांत शर्मा की हत्या करने वाले आतंकी की ना सिर्फ पहचान हुई है. बल्कि पुलिस को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बारे में भी अहम् सुराग हाथ लगे हैं.
खुलासा हुआ है कि चंद्रकांत शर्मा की हत्या में लिप्त आतंकी जाहिद हुसैन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि जाहिद ने ही हमले में इस्तेमाल अल्टो कार खरीदी थी. पुलिस अब जाहिद की तलाश में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को किश्तवाड़ में मेडिकल असिस्टेंट और आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके एक निजी सुरक्षा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार होने में कामयाब रहे थे. चंद्रकांत शर्मा पर उस वक्त हमला किया गया था जब वे ओपीडी के बाहर किसी से बात कर रहे थे. उस वक्त उनके साथ तीन निजी सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुर्ता पजामा और सिर पर टोपी पहने आतंकी ने सबसे पहले एके-47 से चंद्रकांत की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मीं को निशाना बना कर अंधाधुंध फायरिंग की. अचानक हुई इस गोलीबारी में चंद्रकांत शर्मा के पेट में बांयी तरफ गोली लगाने से वे घालय हो गए. हालांकि चंद्रकांत की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मीं ने आतंकी पर पिस्टल से फायर किया.लेकिन अस्पताल में मची अफरातफरी में वो भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद डॉक्टरों ने चंद्रकांत शर्मा का प्राथमिक उपचार किया और उन्हें गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां उनकी मौत हो गई.