आरएसएस के नए सरकार्यवाह का मनोनयन शनिवार को होना है. हर तीन साल में सरकार्यवाह का मनोनयन होता है. वह संघ का सबसे बड़ा कार्यकारी अधिकारी भी होता है. चार सह सरकार्यवाह में से किसी एक को सरकार्यवाह बनाया जाना है. इनमें दत्तात्रेय होसबले का नाम सबसे आगे चल रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में देश भर से तीन हजार संघ प्रचारक नागपुर में जुटेंगे.

आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले इस पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं. अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में नए सरकार्यवाह के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इस पद पर किसी नए का मनोनयन होता है. संघ में एक सरकार्यवाह होता है, जिसे महासचिव कहते हैं.
होसबोले कर्नाटक से हैं, जिन्होंने युवावस्था में ही शाखा जाना शुरू कर दिया था. होसबोले के अलावा सह सरकार्यवाह में सुरेश सोनी, डॉ. कृष्णगोपाल और वी भागैया हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here