पटना: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इन चर्चाओं के बीच अब उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी लोग अटकलें लगाने लगे हैं। इसी कड़ी में शिवानंद तिवारी ने छात्र नेता कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ने के लिए जल्दबाजी नहीं दिखाने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा है कि अभी उन्हें अपनी पार्टी भाकपा को मजबूत करने पर जोर देना चाहिए। शिवानंद ने कहा कि भाकपा का सिर्फ ढांचा बचा है। नेतृत्व पुराना पड़ चुका है। कन्हैया को भविष्य का नेता बताते हुए शिवानंद ने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा दबाकर उन्हें इस दिशा में अपनी उर्जा लगानी चाहिए।
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार इन दिनों लगातार बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और आम चर्चा यही है कि वह इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन शिवानंद तिवारी के इस ताजा बयान ने कन्हैया के इरादों पर ग्रहण लगा दिया है। शिवानंद तिवारी लालू प्रसाद के खास सलाहकारों में से एक हैं। अगर शिवानंद तिवारी कोई बात कह रहे हैं तो इसके मायने समझे जा सकते हैं।
शिवानंद तिवारी के इस बयान का असर वामदलों और राजद के बीच होने वाले गठबंधन पर भी पड़ सकता है। वाम दलों ने छह सीटों की मांग कर रखी है।