मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए डायरेक्टर बनाए गए हैं. बता दें कि शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है. मौजूदा समय में वो एमपी पुलिस के डीजीपी हैं. काफी समय से खाली पड़े डायरेक्टर के पद को भरने के लिए शुक्ला की नियुक्ति की गयी है.
पिछले दिनों सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के बीच हुए विवाद के बाद इन दोनों ही अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. जिसके बाद आलोक वर्मा ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया था. आपको बता दें कि जैसी ही वर्मा की नियुक्ति हुई उसके कुछ ही घंटों में उनका ट्रांसफर कर दिया गया था जिससे नाराज होकर वर्मा ने तुरंत ही इस्तीफा दे दिया।
इसके बाद खाली पड़े इस पद को भरने के लिए अब मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई के नए निदेशक का पद सौंपा गया है. आपको बता देना कि इस पद के साथ अब शुक्ला के ऊपर नई जिम्मेदारियां दी गयी हैं ऐसे में इन्हें जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ पद की गरिमा भी बनाकर रखनी पड़ेगी।
IPS Rishi Kumar Shukla who was appointed the new Director, Central Bureau of Investigation (CBI) pic.twitter.com/Gg0AMJbYbX
— ANI (@ANI) February 2, 2019