तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता यूनिट की कॉपर प्लांट में पानी की समस्या को लेकर हो रहे विरोध में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या अब 13 हो गई है. हिंसक झड़प के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तूतीकोरिन जा सकते हैं. राहुल गांधी तूतीकोरिन जाकर वहां के लोगों से बात करना चाहते हैं. फिलहाल माहौल ठीक न होने के कारण उन्होंने कार्यक्रम एक या दो दिन के लिए टाल दिया है.
जानकारी के मुताबिक तूतीकोरिन के स्टरलाइट प्लांट में गुरुवार सुबह 5 बजे से बिजली सप्लाई रोक दी गई है. तमिलनाडु पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (TNPCB) ने इस प्लांट को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. TNPCB ने अपने आदेश में कहा कि निरीक्षण में यह पाया गया कि प्लांट की यह यूनिट अपना प्रोडक्शन ऑपरेशन दोबारा शुरू करने की दिशा में काम कर रही थी. लगातार बढ़ती हिंसा को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में इंटरनेट सेवाओं पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा इससे सटे तिरुनेलवेलि और कन्याकुमारी जिले में भी इंटरनेट सुविधाएं बंद रहेंगी.
वेदांता यूनिट की कॉपर प्लांट से हो रहे प्रदूषण के कारण ग्राउंड वॉटर प्रदूषित हो रहा है. इलाके में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण सेहत से जुड़ी गंभीर समस्या का संकट खड़ा हो गया है. हाल ही में इस कंपनी ने शहर में अपनी और यूनिट बढ़ाने की घोषणा की है. इसलिए स्थानीय लोग महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा कॉपर फैक्ट्री को बंद करने और आगे कोई और यूनिट चालू न करने करने की मांग की जा रही है.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 लोग घायल हो गए थे. बुधवार की सुबह भी हिंसा दोबारा भड़क गई जिसमें एक और युवक की मौत हो गई और लगभग तीन लोग घायल हो गए.