सोमवार का दिन इस्तीफों का दिन रहा. पहले रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने इस्तीफा दिया. शाम होते-होते एक और बड़ी खबर आई कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उर्जित पटेल ने कहा है कि वह निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे रहे हैं. इस्तीफा देने की बेसब्री इस कदर रही कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से ही इस्तीफा दे दिया. अपने बयान में उन्होंने आगे कहा इतने वर्षों तक आरबीआई के साथ जुड़े रहना और गवर्नर पद की जिम्मेेदारी संभालना उनके लिए बड़े सम्मातन की बात रही. गौरतलब है कि उर्जित पटेल कई वर्षों से आरबीआई से जुड़े रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अनेक भूमिकाएं निभाईं.
माना जा रहा है कि पटेल का ये इस्ती फा उस विवाद की नींव पर दिया गया है जिसमें केन्द्रीय बैंक गवर्नर और केन्द्र सरकार में स्वायत्तता को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. हालांकि इस विवाद के बाद केन्द्र सरकार में बयान दिया था कि उसके और केन्द्र सरकार के बीच स्वायत्तता को लेकर कोई विवाद नहीं हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्र सरकार और आरबीआई के बीच विवाद केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई के खजाने में पड़े सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर था. पता चला है कि केन्द्र सरकार आरबीआई से अधिक अंश की मांग कर रही थी.