राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेणुका चौधरी पर दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है. नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में हंगामे के दौरान रेणुका चौधरी की हंसी पर व्यंग्य किया था. उन्होंने सभापति से अनुरोध किया था कि रेणुुका जी को हंसने से न रोका जाए क्योंकि रामायण सीरियल के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनने को मिली है.

कांग्रेस ने इस बयान पर गुरुवार को राज्यसभा में हंगामा किया है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से इस बयान पर माफी मांगने के लिए भी कहा है. विपक्षी सांसदों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर किरन रिजिजू को शूर्पनखा के विडियो शेयर करने पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी दिया है. चौधरी ने कहा कि रिजिजू ने जो विडियो पोस्ट किया है, वह बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने मेरी तुलना शूर्पनखा राक्षसी से की है. यह बेहद शर्मनाक है.

जब पीएम राज्यसभा में अपनी बात रख रहे थे, तब भी कांग्रेस नेता हंगामा कर रहे थे. मोदी के बयान के बाद राज्य सभा में भाजपा सांसदों ने जमकर ठहाके लगाए. राज्यसभा में जब पीएम मोदी भाषण दे रहे थे तब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी जोर-जोर से हंस रही थीं. रेणुका की हंसी से पीएम के भाषण में रुकावट आ रही थी, तभी मोदी ने यह व्यंग्य किया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here