नई दिल्ली : मुंबई में लगातार हो रही बारिश के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. बारिश है की रुकने का नाम नहीं ले रही. अभी तक इतना बारिश का पानी गिर चुका है कि सड़क यातायात, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि मंगलवार को अगर कोई घर या किसी वजह से बाहर है तो जल्दी घर लौट जाएं.

यहां तक की मुंबई में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के दफ्तर पहुंचे सीएम फडणवीस ने कहा, ‘सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश दिया गया है. कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी दे दी जाए. साथ ही निजी ऑफिस में काम करने वाले लोग भी जल्दी घर लौट जाएं.’

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूर काम न हो तो लोग अपने घरों में रहें. शाम 4.35 PM बजे हाईटाइड की चेतावनी को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है.

इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि हो सके तो घर में ही रहें. बहुत ज़रूरी हो तभी बाहर निकलें. शहर में भारी बारिश और पानी की वजह से कई जगहों पर ट्रैफ़िक स्लो है और कई जगह जाम है.

बता दें कि सोमवार रात से ही मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अंधरी सब-वे, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here