नई दिल्ली: आपने अपने स्मार्टफोन में एंग्री बर्ड्स वाला वीडियो गेम तो ज़रूर खेला होगा लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ इलाके ऐसे हैं जहाँ पर असलियत में एंग्री बर्ड्स पाई जाती हैं. ये बर्ड्स गेम की तरह ही गुस्से से भरी होती हैं और अपने सामने आने वाले दुश्मनों को नानी याद दिला देती हैं.
आपको बता दें कि ये पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का टूरिस्ट बंगलो है जहाँ पर ये एंग्री बर्ड्स हर. रोज़ आती हैं ये हरे भरे पेड़ों के बीच बना एक सुंदर बंगला है. इन हरे भरे पेड़ों पर काफी बर्ड्स रहती हैं. इनमें कुछ बर्ड्स जब टूरिस्ट बंगलो की कांच की खिड़कियों के पास आती हैं तो देखते ही देखते उनका पारा चढ़ जाता है.
इतना ही नहीं ये बर्ड्स आक्रोश से भर जाती हैं और टूरिस्ट्स की खिड़कियों पर जाकर उन्हें अपनी चोंच से तोड़ने की कोशिश करने लगती हैं. ये बर्ड्स गेम वाली एंग्री बर्ड्स से किसी भी तरह से काम नहीं हैं. इसके अलावा ये अपने गुस्से का इज़हार करने के लिए अपने दुश्मनों को चुनौती भी देती हैं. खैर कुछ भी हो ये एंग्री बर्ड्स टूरिस्ट्स को काफी पसंद आती हैं.