किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर अगले तीस दिनों में बाबा रामदेव ने विदेशी बैंकों में जमा काला धन देश में वापस लाने का वादा पूरा नहीं किया, तो प्रदेश कांग्रेस आंदोलन करेगी. उपाध्याय ने कहा कि बाबा रामदेव ने तालकटोरा स्टेडियम में यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए जनता से कहा था कि यदि उनकी मनचाही सरकार केंद्र में बनी, तो वह 30 दिनों में विदेशों में जमा भारतीयों का काला धन वापस ले आएंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा पद्म अवॉर्ड की घोषणा से पहले ही उसे लेने से इंकार करके मीडिया में छा जाने की कोशिश अब उनके गले की फांस बन गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि बाबा रामदेव झूठ बोलने और ढकोसला करने में माहिर हैं. उनका नाम पद्म अवॉर्ड की सूची में था ही नहीं, फिर भी इंकार का नाटक करके उन्होंने मीडिया में चर्चा पाने का प्रयास किया. कांग्रेस के दिल्ली दरबार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि रामदेव को बेनकाब करने की ज़िम्मेदारी पार्टी हाईकमान ने बड़ी सोची-समझी रणनीति के तहत किशोर उपाध्याय को सौंपी है. उपाध्याय इन दिनों पूरी जोरदारी के साथ रामदेव की घेरेबंदी कर रहे हैं. काला धन के मुद्दे पर कांग्रेस रामदेव को आरएसएस का मुखौटा सिद्ध करना चाहती है.
मीडिया में यह ख़बर आई कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह चाहते हैं कि बाबा रामदेव को पद्म अवॉर्ड मिले. बस, यहीं पर रामदेव को प्रचार पाने का मौक़ा मिल गया. कहा गया कि सरकार रामदेव को दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देने पर विचार कर रही है. सूत न कपास, जुलाहे से गुत्थम-गुत्था वाली कहावत चरितार्थ करते हुए बाबा रामदेव ने कहना शुरू कर दिया कि वह महसूस करते हैं कि बतौर योगी उन्हें किसी पुरस्कार या सम्मान से दूर रहना चाहिए. ग़ौरतलब है कि बाबा रामदेव की पतंजलि योग पीठ करोड़ों-अरबों का व्यापार करती है. रामदेव की पहचान अब एक उद्यमी संत के रूप में होती है. ऐसे में, बाबा रामदेव का यह कहना कि मुझे निस्वार्थ भाव से काम करने दिया जाए और सम्मान के लिए किसी अन्य योग्य शख्स को चुना जाए, हास्यास्पद लगता है. जानकार कहते हैं कि रामदेव की दृष्टि स्वयं को विश्व योग गुरु बनाने के लक्ष्य पर केंद्रित है. इसलिए उन्होंने काला धन के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है और नरेंद्र मोदी का गुणगान करते घूम रहे हैं.
किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर अगले तीस दिनों में बाबा रामदेव ने विदेशी बैंकों में जमा काला धन देश में वापस लाने का वादा पूरा नहीं किया, तो प्रदेश कांग्रेस आंदोलन करेगी. उपाध्याय ने कहा कि बाबा रामदेव ने तालकटोरा स्टेडियम में यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए जनता से कहा था कि यदि उनकी मनचाही सरकार केंद्र में बनी, तो वह 30 दिनों में विदेशों में जमा भारतीयों का काला धन वापस ले आएंगे. इसलिए कांग्रेस ने बीती 29 जनवरी को हरकी पैड़ी हरिद्वार में वादा निभाओ धरने के ज़रिये उन्हें जनता से किए गए वादे की याद दिलाई. कांग्रेस की मांग है कि रामदेव अपना वादा पूरा करें या फिर देश की जनता से माफी मांगें.
दूसरी ओर, हरिद्वार स्थित भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता स्वामी हठयोगी जी महाराज ने कहा कि बाबा रामदेव की कथनी और करनी में ज़मीन-आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि गाय का दूध शुद्ध कहकर उसे पचहत्तर से सौ रुपये किलो और गाय का घी शुद्ध बताकर बाज़ार भाव से सौ रुपये अधिक मूल्य पर बेचना जनता की जेब पर डाका नहीं है, तो क्या है? उन्होंने कहा कि पतंजलि पीठ में भर्ती मरीजों से पांच सितारा होटल का किराया वसूला जाता है. रामदेव पक्के व्यापारी हैं, उनमें योगी का कोई गुण नहीं दिखता है.