नई दिल्ली : राजनाथ सिंह ने यूपी चुनाव को लेकर लिए गए अपनी ही पार्टी के एक फैसले को कठघरे में खड़ा कर दिया है. भाजपा द्वारा यूपी में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारने के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा को मुस्लिम कैंडिडेट्स को भी टिकट देना चाहिए था. अगर कोई अल्पसंख्यक उम्मीदवार होता, तो हमारा नुकसान नहीं करता. राजनाथ सिंह ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये बातें कही.
इस इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने खुद को इस फैसले से अलग करते हुए कहा कि मैं वहां नहीं था इसलिए मुझे जो पता है, उसी आधार पर बोल रहा हूं. हो सकता है कि बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड को यूपी में कोई अच्छे मुस्लिम कैंडिडेट न मिले हों.
गौरतलब है कि यूपी में मुस्लिम आबादी करीब 19% है, जो किसी भी पार्टी की जीत-हार में अहम भूमिका अदा करती है. विभिन्न दलों की तरफ से समय-समय पर मुस्लिमों को अपनी तरफ करने के प्रयत्न किए जाते रहे हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस ने यहां कई मुस्लिमों को अपना कैंडिडेट बनाया है. लेकिन भाजपा ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है.