बिहार के खगड़िया जिले के कटिहार रेल खंड पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. बता दें कि यह हादसा आस-पास रहने वाले लोगों की सोच समझ की वजह से टल गया है. इस हादसे में जान-जान माल की कोई हानि नहीं हुई है. बता दें कि जिस पटरी से ट्रेन को गुज़ारना था वह टूटी हुई थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक रेलवे को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन पटरी को बदलने की जगह मात्र मरम्मत पर काम चल रहा है.
यह घटना शुक्रवार सुबह 5.30 बजे की है जब बरौनी-कटिहार रेलखंड के मानसी जंक्शन और महेशखूंट स्टेशन के बीच चैधा-बन्नी हॉल्ट के समीप डाउन लाइन पर डाउन 12436 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी टूटे ट्रैक से इंजन समेत तीन बोगियां गुजर गईं। लेकिन बाद में जब आस-पास रहने वाले लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे को दी. जिसके बाद इस टूटी हुई पटरी की मरम्मत का काम शुरू करवाया गया. इसके बाद सुबह 6.45 बजे ट्रेन को रवाना किया गया.
Read Also: मल्टीप्लेक्स में ले जा सकते हैं ये चीज़ें, कोई रोके तो मिलेगा मोटा हर्जाना
जानकारी के अनुसार, जिस पटरी से राजधानी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, उसमें दरार आ गई थी। इसी दौरान सामने से राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी। हॉल्ट संचालक विमल कुमार और ग्रामीण जब तक लाल कपड़ा दिखा ट्रेन को रोकने का प्रयास करते, तब तक पटरी पर से इंजन समेत तीन बोगियां गुजर चुकीं थीं।