Friday, November 22, 2024
Home देश बारिश का कहर: महाराष्ट्र के कसारा घाट में भारी बारिश से भूस्खलन,मुंबई...

बारिश का कहर: महाराष्ट्र के कसारा घाट में भारी बारिश से भूस्खलन,मुंबई में जारी हुआ अलर्ट

733

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कुछ इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही हे। इससे जगह-जगह जलभराव के कारण सड़क यातायात के साथ ही रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। वहीं अब भूस्खलन और भारी बारिश के कारण मुंबई का संपर्क नासिक और यूपी-बिहार समेत कुछ राज्यों से टूट गया है।

मुंबई और आस-पड़ोस के इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और यहां से पास कसारा घाट एवं अन्य इलाकों में कुछ रेल पटरियां अपनी जगह से खिसक गईं तथा कुछ स्थानों पर मिट्टी धंसने एवं बड़े पत्थर गिरने से लंबी दूरी की और स्थानीय ट्रेन सेवाएं बुरी तरह बाधित हुईं। रेलवे के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया और फंसे हुए रेल यात्रियों के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बुधवार रात से दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से पड़ोस के ठाणे जिले में केवल अंबरनाथ स्टेशन और टिटवाला तक चल रही हैं।

आइएमडी ने अगले दो दिनों के लिए सभी बंदरगाहों के लिए और अगले पांच दिनों में मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की है। सरकार ने कहा कि दो दिन कोंकण, गोवा और अलग-अलग कई जगहों पर भारी से बहुत बारिश होनी की संभावना है। “इन दिनों, मध्य महाराष्ट्र में भी अत्यधिक भारी वर्षा होगी, और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी।”

यह पूछे जाने पर कि क्या अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में अपग्रेड किया जा सकता है, जैसा कि बुधवार को किया गया था, आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “इसके रेड अलर्ट में अपग्रेड होने की संभावना कम है। मौसम का मिजाज इस आधार पर बदलता रहता है कि अनुकूल परिस्थितियां हैं या नहीं। ” बुधवार को दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे के बीच कोलाबा में 2.4 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान सांताक्रूज़ में 2.6 मिमी बारिश हुई।

 

Adv from Sponsors