भारतीय रेलवे में कुछ बीमारियों के मरीजों को सस्ते में सफर करने की सुविधा मिलती है ताकि वे आराम से ट्रेन में सफर. मरीजों पर किराए का बोझ कम करने के लिए रेलवे ने यह सुविधा दी है. इसके तहत कुछ मरीजों को ट्रेन टिकट पर 100 फीसद तक की छूट मिलती है. मरीजों के साथ उनके एक सहायक के लिए भी यह छूट होती है. आइये जानते हैं कि किन बीमारियों के पीड़ितों को रेलवे के किराए में छूट मिलती है.
कैंसर के मरीजों को 50-100 फीसद छूट
कैंसर मरीजों को ट्रेन टिकट पर 50 से 100 फीसद तक की छूट मिलती है. कैंसर पीड़ित को ट्रेन के सेकंड, फर्स्ट क्लास और एसी चेयर कार में सफर करते वक्त 75 फीसद, स्लीपर और 3AC में सफर पर 100 फीसद और 1AC और 2AC में सफर पर 50 फीसद की छूट मिलती है. इसके अलावा मरीज के सहायक को भी ट्रेन किराए में छूट दी जाती है. इसके लिए स्लीपर और 3AC में 75 फीसद छूट मिलती है. इन दोनों के अलावा बाकी किसी भी क्लास में मरीज को बराबर छूट मिलती है.
एड्स मरीज
एड्स पीड़ितों के लिए भी किराए में छूट का प्रावधान है. एड्स मरीजों को नॉमिनेटेड आर्ट सेंटर में इलाज और चेकअप के लिए 50 फीसद छूट मिलती है. यह छूट सेकंड क्लास से सफर के लिए भी होती है.
थैलेसीमिया, दिल और किडनी के मरीज
थैलेसीमिया दिल और किडनी के मरीजों और उनके साथ एक सहायक को ट्रेन किराए पर विशेष छूट मिलती है. इसके अलावा दिल के मरीज को हर्ट सर्जरी और किडनी के मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस के लिए छूट मिलती है. इनको सेकंड क्लास, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, 3AC, AC चेयर कार के किराए में 75 फीसद और 1AC और 2AC में किराए पर 50 फीसद की छूट मिलती है.