नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल) : भारतीय रेल मंत्रालय इन दिनों जोर-शोर से अपना व्यवस्था सुधारनें और बदलाव करने में लगा हुआ हैं. ऐसे में रेल मंत्रालय ने ट्रेन के स्लीपर कोच में निचली सिट यानी लोअर बर्थ को लेकर एक अहम् फैसला करने जा रहा हैं. लोअर बर्थ के लिए रेल मंत्रालय 50 से 100 रुपए अतिरिक्त वसूल कर सकता है.
बता दें कि रेल टिकट बुक करते समय यात्री को बर्थ का विकल्प चुनना होता है और यात्री सबसे ज्यादा लोअर बर्थ का चुनाव करते हैं. ऐसे में चार्ट बनते वक्त रेलवे महिला और वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखता है.
रेल मंत्रालय का मानना है कि अगर लोअर बर्थ के लिए अतिरिक्त रुपए वसूल करते हैं तो लोग उसकी डिमांड करना कम कर देंगे और लोअर बर्थ सीनियर सिटीजन को उपलब्ध हो सकेगी. इस फैसले पर जल्द निर्णय हो सकता है.
वहीं आपको यह भी बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्ष्ाा को ध्यान में रखते हुए देश के 983 स्टेशनों पर 19 हजार सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार रेलवे को निर्भया फंड से 500 करोड़ रुपए देगी। रेलवे सीसीटीवी लगाने के लिए जल्द ही टेंडर निकालने वाला है.
सबसे पहले A1, A, B और C कैटेगरी के स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इन कैमरों को ऐसी जगह लगाया जाएगा, जहां से स्टेशन का 80 प्रतिशत एरिया कवर हो जाए. इनमें प्लैटफॉर्म, एंट्री गेट और टिकटिंग एरिया शामिल होगा.