भारतीय रेलवे अपने तेरह हजार कर्मचारियों को निकालने जा रहा है. ये कर्मचारी लंबे समय से छुट्टियों पर चल रहे थे, इसलिए इन कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बिना किसी तरह की जानकारी के लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे रेल कर्मचारियोें पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को हरी झंडी दे दी थी.

रेलवे के अधिकारियों ने जांच की, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. 13 लाख रेलवे कर्मचारियों में से 13,000 कर्मचारी बिना बताए छुट्टी पर थे. रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तेरह हजार कर्मचारियों के निकाले जाने की पुष्टि की है.

रेलवे ने उच्च अधिकारियों को  निर्देश दिए हैं कि ऐसे कर्मचारी जो बिना बताए लंबे समय से छुट्टी पर चल रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें रोल से हटा दिया जाए. भारतीय रेलवे में करीब 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं. यह देश के सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम में से एक है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here