पणजी :राफेल डील को लेकर भले ही कांग्रेस बीजेपी पर लगातर हमलावर है लेकिन जब बात शिष्टाचार की हो तो राहुल गाँधी इसमें पीछे नहीं रहते। शायद यही वजह है कि गोवा में सोनिया गाँधी के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे राहुल गाँधी ने बीमार चल रहे मनोहर परिकर से मुलाकात की और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर से मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने आज गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि यह निजी दौरा था. वहीँ परिकर से मुलाकात के एक दिन पहले ही राहुल गाँधी ने गोवा के मंत्री मंत्री विश्वजीत राणे से जुड़ी एक खबर को री-ट्वीट करते हुए मनोहर परिकर पर राफेल डील को लेकर हल्ला बोला था.

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि राफेल मामले में गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप सामने आने के 30 दिन बीत जाने बाद भी कोई FIR दर्ज नहीं हुई और ऐसे में यह साफ़ हो गया है कि यह टेप असली है. इसके साथ ही राहुल गाँधी का कहना है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल के बारे में गोपनीय जानकारियां मौजूद हैं. जो उनकों प्रधानमंत्री के मुकाबले ज्यादा ताकतवर बनाती हैं.

गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं.वहीँ उनके स्वस्थ का हवाला देते हुए कांग्रेस पर्रिकर से इस्तीफे की मांग करती आ रही है.

Adv from Sponsors