राहुल गांधी के जैकेट पर सवाल उठाने का जवाब कांग्रेस ने अपने अंदाज में दिया है. भाजपा ने मेघालय में एक रॉक शो में राहुल गांधी के 70 हजार रुपए के जैकेट का मजाक उड़ाया था. कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने कहा है कि अगर मोदी चाहें, तो वे उनके लिए ऐसा ही जैकेट 700 रुपए में बनवा सकती हैं. लेकिन उनके पास मोदी की 56 इंच की छाती का साइज नहीं है. इससे पहले कांग्रेस ने भी मोदी के महंगे सूट पर सवाल उठाया था और इसे सूट-बूट की सरकार बताया था.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि भाजपा की इन प्रतिक्रियाओं का क्या जवाब दिया जाए? क्या अब यही बचा है कि आप किसने क्या पहना है, इसपर ध्यान दें और उसकी कीमत पता करें.
मेघालय में कांग्रेस ने युवाओं के बीच पैठ बनाने के लिए एक रॉक शो का आयोजन किया था. इसी शो में राहुल गांधी ब्लैक जैकेट पहने नजर आए थे. मेघालय की भाजपा इकाई ने इस सूट की कीमत 70 हजार रुपए बताई थी. इतना ही नहीं, भाजपा ने जैकेट की फोटो सहित वास्तविक कीमत भी ट्विटर पर पोस्ट की थी.
नरेंद्र मोदी ने भी 2015 में बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सोने के धागे से सिला एक महंगा जोधपुरी सूट पहना था. तब कांंग्रेस ने मोदी सरकार को सूट-बूट वाली सरकार कहकर मजाक उड़ाया था. इस सूट को बाद में नीलाम कर दिया गया था, जो 4.31 करोड़ में बिका था.