इस वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ के 6.5 फीसदी रहने के अनुमान पर राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है. एक ट्वीट में उन्होंने जीडीपी को ‘ग्रॉस डिविसिव पॉलिटिक्स’ का नाम दिया है. इससे पहले राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव के दौरान जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया था.
शनिवार को अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा- फाइनेंस मिनिस्टर जेटली की बुद्धिमानी और पीएम मोदी की ‘ग्रॉस डिविसिव पॉलिटिक्स’ की वजह से देश हर में क्षेत्र में पिछड़ गया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कई तथ्य भी गिनाए हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि निवेश में अभी 13 साल में सबसे निचले स्तर पर है, बैंक क्रेडिट ग्रोथ 63 साल में सबसे निचले स्तर पर है, जॉब्स क्रिएशन 8 साल के सबसे निचले स्तर पर है और एग्रीकल्चर ग्रोथ 1.7 फीसदी नीचे पहुंच गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि देश की फिस्कल डिफिसिट 8 साल में सबसे ऊपर है. वहीं, रुके हुए प्रोजेक्ट में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट में किया था, जिसमें उन्होंने लोकपाल में देरी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था कि सरकार के चार साल बीत चुके हैं, लेकिन लोकपाल बिल पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. सरकार आखिर कब तक लोकपाल के नाम पर जनता से झूठ बोलती रहेगी? क्या लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही के अगुआ ये सुन रहे हैं?