कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि इस वक्त देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय सुनिश्चित करने की कांग्रेस की घोषणा से व्याकुल होकर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए प्रति दिन 3.5 रुपये की घोषणा की है। राहुल ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान ये बातें कही।


मेक इन इंडिया की बात करने वाले पीएम के कमीज, जूते और फोन विदेशी
राहुल ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया कहते रहते हैं, लेकिन उनकी कमीज, जूते और जिससे वह सेल्फी लेते हैं वह फोन चीन में बने हैं। राहुल ने दिल्ली में बूथ कार्यकर्ताओं से पूछा कि वे महात्मा गांधी का भारत चाहते हैं या गोडसे का भारत, एक के पास प्यार है और दूसरे के पास नफरत। बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आपको दिल्ली में सभी सातों सीटों पर जीतना है।

राहुल ने की ये 3 अहम बातें

– संसद में प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे भाषण दिया, जब कांग्रेस ने राफेल पर सवाल पूछा तो आंख से आंख नहीं मिला पाये।
– जैसे ही 2019 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, हिंदुस्तान के हर गरीब को ‘कम से कम आमदनी गारंटी करके’ दे दी जायेगी।
– आज जो प्रधानमंत्री हैं, उनके मुंह से सच्चाई नहीं निकल सकती। नोटबंदी और जीएसटी से दिल्ली के छोटे दुकानदारों को, छोटे बिजनेस वालों को बर्बाद कर दिया।

Adv from Sponsors