SC/ST एक्ट और आरक्षण से जुड़े मसले को लेकर दलित समुदाय मोदी सरकार से नाराज चल रही है. आज देशभर में कई दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे. इस मौके पर राहुल के साथ CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी भी जंतर-मंतर पहुंचे.
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि यदि मोदी जी के दिल में दलितों के लिए जगह थी तो दलितों की नीतियां अलग-अलग होतीं. उन्होंने कहा कि आज जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां पर दलितों पर हमला हो रहा है. जब मोदी सीएम थे, तब उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि दलितों को सफाई करने से आनंद मिलता है. राहुल ने कहा कि ये ही उनकी सोच है.
उन्होंने कहा जिस जज ने एससी-एसटी अधिनिय पर फैसला दिया था, मोदी सरकार ने उन्हें ही इनाम दिया. मंच से राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एससी/एसटी अधिनियम की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि 2019 बीजेपी और पीएम मोदी की हार होगी और हम सब मिलकर 2019 में उन्हें हराएंगे.
बता दें कि एससी/एसटी संशोधन बिल संसद से पास होने के बाद दलितों की मांग पूरी हो चुकी है. दलित संगठनों की दूसरी मांग यह है कि एससी-एसटी में बदलाव किए जाने के खिलाफ भारत बंद के दौरान जिन दलित नेताओं पर केस दर्ज किए गए थे उसे वापस लिया जाए. इसी मांग को लेकर दलित संगठनों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में राहुल के साथ सीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल हुए.