rahul-gandhi-says-he-is-reading-bhagwad-gita-to-take-on-rss-bjp

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को दी गये अपने भाषण से सभी को चौंका दिया है. इस दौरान राहुल ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मुकाबला करने के लिए वो आजकल भगवद गीता और उपनिषद का गहन अध्ययन कर रहे हैं. इसस कह कर उन्होंने सभी को चौंका दिया है.

यह बात राहुल गांधी ने चेन्नई में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. राहुल ने कहा, ‘इन दिनों मैं उपनिषद और गीता पढ़ रहा हूं, क्योंकि मैं आरएसएस और बीजेपी से लड़ रहा हूं.’ जानकारी के मुताबिक़ राहुल ने आरएसएस की चर्चा करते हुए कहा, ‘ मैं उनसे पूछता हूं, (आरएसएस से) मेरे दोस्तों तुम ऐसा करते हो, लोगों को तंग करते हो, लेकिन तुम्हीं कहते हो कि सभी लोग बराबर हैं, तुम अपने ही धर्म में लिखी बात को कैसे नकार सकते हो.

इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के लोगों को लगता है कि ‘सारा सार्वभौमिक ज्ञान’ प्रधानमंत्री के पास से ही आता है. इसी से पहले भी बीजेपी-आरएसएस पर अपनी विचारधारा सौंपने का आरोप लगा चुके राहुल ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को, चाहे वह तमिलनाडु का हो या फिर उत्तर प्रदेश का, विरोध का अधिकार है, अगर वो अपने आप को पीड़ित समझता है. राहुल ने कहा कि किसी भी विचारधारा को जबरन सौंपना स्वीकार्य नहीं है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here