रायपुर: किसान आभार समेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद न्यूनतम आमदनी (minimum income) दी जाएगी. सोमवार को राहुल गाँधी नया रायपुर राज्योत्सव मैदान में किसान आभार समेलन को संबोधित करने रायपुर पहुंचे.
#WATCH Rahul Gandhi in Atal Nagar, Chhattisgarh: After winning in 2019 we’ll take a step that no party has ever taken, we will ensure minimum universal basic income for the poor. No government in the world has ever taken such a decision. pic.twitter.com/V064QfsWrM
— ANI (@ANI) January 28, 2019
राहुल ने सभी किसानो को दिल से आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ कि जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानो के कर्जमाफी के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के आने के तुरंत बाद हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद न्यूनतम आमदनी (minimum income) दी जाएगी. उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान कि बीजेपी की पूर्वर्ती सरकार पर निसाना साधते हुए कहा कि किसान कर्ज माफ़ी का काम छत्तीसगढ़ कि सरकार ने 10 दिनों के अन्दर कर दिया वो 15 साल में बीजेपी कि सरकार ने क्यों नहीं किया. जब कांग्रेस ने पूछा तो बीजेपी सरकार ने पैसा नहीं होने का हवाला दिया.
The Congress will ensure minimum universal basic income for the poor, if it comes to power in the upcoming Lok Sabhaelections, party president Rahul Gandhi announced today
Read @ANI story | https://t.co/yWC0vrcFXl pic.twitter.com/UduJp7fBI9
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2019
पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के पीएम दो हिदुस्तान चाहते है एक अनिल अम्बानी और मोदी जी का है. मोदी जी देश को बाँट रहे है. राहुल गाँधी ने कहा कि हमें एक हिन्दुस्तान चाहिए 2 हिन्दुस्तान नहीं. राहुल ने मोदी के मन की बात के ऊपर कहा की हम जनता कि मन की बात सुनेगे. जनता हमें जो आर्डर करेगी हम उसे पूरा करेंगे. हम अपनी मन की बात नहीं सुनायेंगे. राहुल जमीन अधिग्रहण बिल के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा की जमीन अधिग्रहण बिल को मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही अपने सभी राज्य के मुख्यमंत्री को आदेश दिया कि बिल को रद्द कर दें. जिससे किसानो की जमीन छीन कर उद्योगपतियों को दी गयी पर कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी.
Rahul Gandhi in Atal Nagar, Chhattisgarh: After winning in 2019 we’ll take a step that no party has ever taken, we will ensure minimum universal basic income for the poor. No government in the world has ever taken such a decision. pic.twitter.com/OwvqboxzcW
— ANI (@ANI) January 28, 2019