शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में मतदाताओं को रिझाने के बाबत चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रहे हैं. लेकिन अपने राजस्थान दौरे से पहले वे व्यपारियों से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अक्सर कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं. लेकिन, उन्हें खुद को हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है. गौरतलब है कि पीएम मोदी अक्सर चुनावी सभाओं के दौरान हिंदुत्व को अधिक धार देते हुए देखे गए हैं.
शनिवार को कांग्रेस, बीजेपी और यहां तक की बसपा भी चुनावी रण में जमकर एक दूसरे पर प्रहार करती हुई दिखेगी. राजस्थान में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में शुमार योगी आदित्यनाथ भी दिखेंगे.
राजस्थान के लोगों से मिलने आ रहा हूँ| आज उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं हनुमानगढ़ में जनसभाएं होगें। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के कुशल नेताओं और बहादुर कार्यकर्ताओं से भी मिलने को उत्सुक हूँ| फ़ेसबुक के मेरे साथियों से Facebook LIVE के माध्यम से सम्पर्क में रहूँगा| pic.twitter.com/VM9e0i3zbI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को चुनावी रैलियों को आगाज करेंगे. पहले वे उदयपुर में यंगस्टरों से मुखातिब होंगे. उसके बाद भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी 7 दिसंबर को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. जिसको लेकर सभी सियासी दलों में सक्रियता उफान पर देखने को मिल पा रही है और तो और सभी सियासी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जमकर करते हुए नजर आ रहे हैं.