रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चौकीदार’ ने अमेठी और रायबरेली के लोगों के रोजगार और कारखानों की ‘चोरी’ की है। राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘नरेन्द्र मोदी रिक्त पड़ी 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरना नहीं चाहते थे।’
Congress President Rahul Gandhi in Raebareli: Not a single youth in the country can say “Yes, chowkidar gave me employment” because unemployment rate in country is highest it has been in 45 years. In 70 years nobody did something as foolish as demonetization & Gabbar Singh Tax. pic.twitter.com/xwGKt4BelR
— ANI UP (@ANINewsUP) April 27, 2019
चौकीदार’ ने की रोजगार की ‘चोरी’
राहुल ने कहा, ‘देश में कोई भी एक युवा यह नहीं कहेगा। हां, चौकीदार ने मुझे नौकरी दी क्योंकि बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है। नरेंद्र मोदी जी 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की। गरीबों का पैसा छीनने का काम एक ही प्रधानमंत्री ने किया है वह है नरेंद्र मोदी ने। वाजपेयी ने भी नहीं किया।’
अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने रैली में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगवाए।
नोटबंदी और जीएसटी पर मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि पिछले 70 साल में नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) जैसी मूर्खता किसी ने नहीं की।उन्होंने लोगों से सवाल किया, ‘अनिल अंबानी, नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी कहां हैं … जेल में या बाहर ।’