शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर ऐसा निशाना साधा है जो कि सुर्खियों के बाजार में कुछ इस कदर हावी है कि अनवरत सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है. बता दें कि उन्होंने सीपी जोशी के बयान को लेकर राहुल गांधी से जोशी के इस्तीफे की मांग की है.
इतना ही नहीं, पात्रा ने राहुल गांधी को चैलेंज किया है कि अगर आपमें हिम्मत है तो अपनी पार्टी के नेता को 1 घंटे के अंदर बर्खास्त करके दिखाए. आप लोग बंद कमरे के अंदर रणनीति बनाते हैं, लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंगे हाथों पकड़े गए हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की टोली पर निशाना साधते हे कहा था कि इन लोगों को हिंदू धर्म के बारे में कुछ पता नहीं है. ये लोग देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान के नाथद्वारा में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कहा था कि ये उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा इन लोगों को हिंदू धर्म के बारे में क्या मालूम है जो ये लोगों को हिंदू धर्म के बारे में बताते हैं.
इतना ही नहीं, जोशी ने रैली के दौरान उमा भारती की जाति पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तो लोधी हैं. अब इन्हें हिंदू धर्म के बारे में क्या मालूम होगा. हिंदू धर्म के बारे में तो पंडित को मालूम होता है, लेकिन वो चुपचाप रहते हैं.
बता दें कि जोशी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में मानों जैसे की सियासती उफान चढ़ने गई हो. हालांकि, समय रहते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे मामले को संभालते हुए कहा कि सीपी जोशी का बयान कांग्रेस के सिद्धांत और कार्यकर्ताओं के सम्मान के खिलाफ है. वहीं, राहुल गांधी ने जोशी से मांग की थी कि वो अपने बायन के लिए मांफी मांगे. हालांकि, बाद में जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अपने द्वारा दिए गए बयानों को लेकर खेद प्रगट करता हूं.