कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोजगार देने के मामले पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने का वक्त है. उनकी ओर से 2 करोड़ नई नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं हो सका.
आपको बता दें कि जब मोदी सरकार सत्ता में आयी थी तब उसने 2 करोड़ नौकरियां देना का वादा किया था लेकिन ये वादा शायद आधा भी नहीं पूरा हो पाया है और आज भी देश के युवाओं से जब रोजगार के मामले पर सवाल किया जाता है तो जवाब यही आता है कि उन्हें नौकरियां नहीं मिली हैं.
बता दें नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे ने भारत में बेरोज़गारी की दर 2017-18 में 6.1 फीसदी रिकॉर्ड की है जो कि पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा है. बिजनेस स्टैंडर्ड ने ऐसा रिपोर्ट किया है. मोदी सरकार द्वारा 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद बेरोज़गारी को लेकर यह पहला सर्वे है. इस सर्वे के लिए डेटा जुलाई 2017 से जन 2018 के बीच लिए गए हैं. बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा जिन डाक्युमेंट को रिव्यू किया गया उसके आधार पर पता चला कि 1972-73 के बाद से यह अब तक की बेरोज़गारी की सबसे ज्यादा दर है. सर्वे के अनुसार, यूपीए के दूसरे कार्यकाल के दौरान 2011-12 में बेरोज़गारी की दर 2.2 फीसदी थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ युवा अब कृषि क्षेत्र में काम करने के बजाय बाहर जाकर काम की तलाश कर रहे हैं क्योंकि कृषि के काम में उन्हें वाजिब मेहनताना नहीं मिल पा रहा है.’ इस वजह से देश में कृषि की हालत भी खराब होती जा रहे है और अगर इसे रोका नहीं गया तो वो दिन दूर नहीं है जब देश में अनाज संकट पैदा हो सकता है.