लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमे 5 बड़े वादे किये गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली बहस के लिए चुनौती दी है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने पर भी सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र का नाम कांग्रेस पार्टी ने ‘हम निभाएंगे’ रखा है. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को बहस के लिए खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देता हूं कि वे मेरे साथ खुली बहस करें. मैं प्रधानमंत्री मोदी को खुली चुनौती देता हूं कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर, गरीबी पर और रोजगार पर मुझसे डिबेट करें.’ राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस को क्यों संबोधित नहीं करते हैं.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनरेगा योजना की बात करते हैं. वे इस योजना को बेकार की स्कीम बताते हैं. आज हर किसी को यह पता है कि यह स्कीम लोगों के लिए कितना फायदेमंद रही है.
Adv from Sponsors