विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के आखिरी रेडियो मैसेज का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान के F-16 विमान का पीछा कर रहे अभिनंदन ने आखिर रेडियो मैसेज में कहा था कि आर-73 को सिलेक्ट किया है. जिसके बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया था. कहा जा रहा है कि इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी विमान पर आर-73 मिसाइल फायर कर दी. जो की एक एयर-टू-एयर मिसाइल है.
ये भी पढ़ें LoC सीमापर कैसे बनेगा शांति का माहौल पाकिस्तान की तरफ से जारी है संघर्ष विराम का उलंघन
पाकिस्तानी के F-16 विमान पर आर-73 मिसाइल फायर करने के बाद ठीक बाद विंग कमांडर अभिनन्दन के मिग-21 में आग लग गई और उन्होंने इजेक्ट किया. दुर्भाग्यवश वे पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचे. जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन भारत के सख्त रवैये औरअंतर्राष्ट्रीय दबाब के चलते पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को 60 घंटे के भीतर ही छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें आतंकवाद से लड़ने के लिए मिला F-16 पाक ने भारत के खिलाफ क्यों किया इस्तेमाल, अमेरिका जांच में जुटा
वहीं अब विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के बाद उनका आखिरी रेडियो मैसेज सामने आया है. जिसमें वे पाकिस्तान के F-16 विमान को टारगेट करने की बात कह रहे है. अपने आखिरी रेडियो मेसेज में विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा कि आर-73 को सिलेक्ट किया है. जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के F-16 विमान पर आर-73 एयर-टू-एयर मिसाइल दाग दी. अभिनन्दन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को तो गिरा दिया. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के दूसरे F-16 विमानों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे उनके विमान में आग अलग गई. उन्होंने तुरंत इजेक्ट किया और गलती से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा पहुंचे. जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.
ये भी पढ़ें एयरफोर्स पायलट अभिनंदन के साथ वाघा बॉर्डर पर दिखने वाली महिला क्या उनकी पत्नी थीं ?
हालांकि पाकिस्तान ने F-16 विमान के इस्तेमाल को सिरे से ख़ारिज कर दिया था. लेकिन जब इंडियन एयर फ़ोर्स के अधिकारीयों ने F-16 से दागी गई AMRAAM मिसाइल के सबूत पेश किये तो उसकी पोल खुल गई.
ये भी पढ़ें आखिर क्यों ? भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी अभिनंदन वर्धमान से करेगी कड़ाई से पूछताछ