क्रिकेट की दुनिया को छोड़कर राजनीति का हाथ थाम चुके पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अब पंजाबियों से एक अजीबों-गरीब तरीके का टैक्स वसूलने की तैयारी कर चुका है, आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग अब पंजाब के लोगों से कुत्ते, बिल्ली समेत पालतू जानवरों को रखने पर टैक्स वसूल करेगा।
दरअसल पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक़ अब पंजाबियों को मुताबिक, कुत्ता, बिल्ली, सूअर, बकरी, बछड़ा, भैंस, सांड, ऊंट, घोड़ा, गाय, हाथी और नील गाय आदि जानवरों को पालने पर 500 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से चुकाना पड़ेगा.
पंजाब सरकार ने कहा है कि हरेक पालतू जानवर का ब्रांडिंग कोड होगा। इसके लिए पहचान नंबर दिए जाएंगे या माइक्रो चिप लगाया जाएगा। जानवर पालने पर टैक्स देने की बात से पंजाब की जनता में इसे लेकर विरोध की स्थिति बन गयी है. ऐसे में अब जिन लोगों के पास गाय है उन्हें हर गाय के लिए 500 रूपये सरकार को चुकाने पड़ेंगे ऐसे में अब पंजाब में दूध के दाम बढ़ते हैं तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है.