जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर शुक्रवार सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCS) की बेहद अहम बैठक शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा में CRPF के 37 जवान शहीद हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यलय में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होंगे। साथ ही इस अहम बैठक में NSA और NSC के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।
वहीँ इस हमले से पूरा देश सदमे में हैं। बॉलीवुड से भी हमले के बाद तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। इस बीच अमेरिका में शूटिंग कर रहे एक्टर अनुपम खेर को इस हमले में की जानकारी मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर बड़ी बात कही है। सुनिए इस हमले से आहत एक्टर ने आखिर क्या कहा-
Feeling extremely sad and angry. More than 40 @crpfindia jawans martyred. Millions of thoughts in my mind. I hope The govt. deals with the terrorists befittingly. Also time for certain people in our own country who criticise the army to SHUT UP. pic.twitter.com/mZSgExsxQJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 14, 2019