लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश में सियासी माहौल काफी गर्म है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक के बाद एक विवादास्पद बयान सामने आ रहे हैं.
ताजा मामला महाराष्ट्र का है. जहां पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कवाडे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानी के खिलाफ विवादित बयान दिया है.पीआरपी नेता के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. जयदीप कवाडे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे स्मृति इरानी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं. बीजेपी ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में जयदीप कवाडे ने स्मृति इरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं.नागपुर के बगाडगंज इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि’स्मृति इरानी गडकरी के पास बैठकर संविधान बदलने की बातें करती हैं.
मैं आपको स्मृति इरानी के बारे में एक बात बताता हूं. वह अपने माथे पर बड़ी बिंदी लगाती हैं. मुझे किसी ने बताया है कि लगातार पति बदलने वाली महिला की बिंदी भी बढ़ती रहती है.’ जयदीप कवाडे यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि ‘पति बदलना आसान है लेकिन भारतीय संविधान को बदलना बहुत मुश्किल है.’
गौरतलब है कि पीआरपी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है और जयदीप कवाडे नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.