उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा आज दिनांक 09 नवम्बर 2021 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यूसर्क सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने संबोधन में उत्तराखण्ड राज्य के शहीदों को नमन करते हुये उत्तराखण्ड राज्य को आगे बढ़ाने, समृद्धशाली बनाने में सभी संस्थाओं तथा आम जनमानस को साथ-साथ मिलकर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश को प्रगतिशील बनाने में विज्ञान एवं तकनीकी के विशेष योगदान का महत्व बताया तथा विभिन्न तकनीकियों को अपनाने को कहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वतंत्र लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री कुसुम रावत ने ‘‘उत्तराखण्ड राज्य: दशा एवं दिशा’’ विषय पर अपना व्याख्यान देते हुये उत्तराखण्ड राज्य बनने से पूर्व की स्थितियों एवं राज्य बनने के बाद आये परिवर्तनों एवं बदलाव पर विस्तार से बताया। उन्होंने अपने व्याख्यान में उत्तराखण्ड के इतिहास, एवं संस्कृति पर बोलते हुये राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि व्यवस्था, महिला सशक्तीकरण, संयुक्त परिवार, पलायन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। राज्य में बुनियादी शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास, रोजगार आदि के लिये सभी के सामूहिक सहयोग एवं राज्य की आवश्यकतानुरूप नीतियां बनाने की बात कही।
कार्यक्रम समन्वयक डा0 मन्जू सुन्दरियाल ने संचालन करते हुये सभी की भागीदारी से राज्य को प्रगतिशील बनाने को कहा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा0 ओम प्रकाश नौटियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम आनलाइन एवं आफलाइन दोनों प्रकार से आयोजित किया गया, जिसमें देहरादून के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में यूसर्क वैज्ञानिक डा0 भवतोष शर्मा, डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, डा0 बिपिन सती, इं0 ओमप्रकाश, इं0 उमेश चन्द्र, राजीव मोहन बहुगुणा, हरीश प्रसाद ममगांई, शिवानी पोखरियाल, राजदीप जंग, नरेन्द्र बिष्ट, बलवंत कंडारी आदि उपस्थित रहे।