महाराष्ट्र : महाराष्ट्र नवनिर्मन सेना के मुखिया राज ठाकरे ने बरेंद्र मोदी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुलवामा आतंकी हमले पर राज ने कहा है कि, हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ़ के जवानों को ‘राजनीतिक साज़िश शिकार’ बताया है। राज नेवर तक कहा है कि, अगर इस हमले ली सच्चाई सामने लाने है तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित दोभल से पूछताछ की जाए। सच सामने आ जाएगा।

मनसे प्रमुख यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला है। राज ने कहा कि, प्रधानमंत्री को देश से ज़्यादा अपनी चिंता थी। दुश्मनों ने हमारे जवानों पर हमला बोला और प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में ही व्यस्त रहे। जब सही मायने में देश को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरबेट नेशनल पार्क में एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे. आतंकी हमले की खबरें आने के बाद भी उनकी शूटिंग जारी रही.’

मनसे प्रमुख ने अपने आरोप दुहराते हुए कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवान ‘राजनीतिक शिकार’ बने और हर सरकार ने इस तरह की चीजें गढ़ीं, लेकिन मोदी के शासन में यह अक्सर हो रहा है।

वहीं भाजपा ने भी राज पर पलटवार करते हुए कहा की जिस शख़्स ने हमेशा हिंसा की राजनीति की है वह दूसरे पर आरोप लगा रहा है। राज ठाकरे ने अपना जनाधार खो दिया है, इसी लिए वो कुछ भी बयान देकर सुर्ख़ियो में रहना चाहते हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और करीब पांच जवान जख्मी हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा था कि पुलवामा हमले की जानकारी मिलने के बाद भी पीएम मोदी नेशनल कॉर्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि, बाद में सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि पीएम मोदी हमले की जानकारी देरी से मिली थी.

 

Adv from Sponsors