लखनऊ: कहा जाता है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी कोई भी काम आधा अधूरा नहीं करती हैं। वो हर काम को करने से पहले उसकी तह तक जाती हैं। जब कांग्रेस अध्यक्ष ने ज़िम्मेदारी सौंपी है उसे भी प्रियंका अंतर्मन से कर रहीं हैं। इसी लिए उन्होंने अपना एक अलग वॉर रूम बनाया है, जो सीधे उन्हें ही रिपोर्ट करेगा।

 

प्रियंका का ये वॉर रूम माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस दफ्तर के सबसे ऊपरी तल पर बनाया गया है। जहाँ किसी के भी जाने कि अनुमति नहीं है। इस हाईटेक वॉर रूम की कमान संभालने के लिए दिल्ली से चार एक्सपर्ट कि टीम भी पहुँच चुकी है। प्रियंका के वॉर रूम में शामिल लोगों की टीम ने आकर काम संभाल रखी। यहां पदाधिकारियों की हलचल बता रही है कि इस बार जोश कुछ अलग सा है।

प्रियंका के इस वॉर रूम में आईटी से लेकर कानून और मीडिया विशेषज्ञ तक सब शामिल हैं। वॉर रूम सीधे पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिपोर्ट करेगा।

पार्टी नेताओं के मुताबिक वॉर रुम में अभी और लोगों की तैनाती की जाएगी। बीते चुनाव में एक दर्जन से अधिक लोग चुनाव का काम देख रहे थे। चुनाव से सम्बन्धित हर छोटी-बड़ी घटना पर वॉर रूम की निगाह रखेगा। लोकसभा क्षेत्रों से आने वाली शिकायत का संकलन कर चुनाव आयोग को भेजने से लेकर स्टार प्रचारकों के दौरे तक सबकी मॉनीटिरिंग वॉर रूम से होगी। किस जिले से किन नेताओं की ज्यादा डिमाण्ड है? चुनाव के दौरान किस प्रत्याशी के लिए स्थानीय समीकरणों के हिसाब से किन नेताओं की सभा लगायी जानी चाहिए? सब वॉर रूम से देखा जाएगा।

इस विशेष टीम के लोग हर क्षेत्र की गोपनीय रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। लोकसभा क्षेत्रों में भेजे गए कोआर्डिनेटर भी अपनी रिपोर्ट इन लोगों को भेजेंगे। हर स्तर पर फीडबैक लेकर ये लोग रिपोर्ट बनाकर प्रभारी महासचिवों को भेजेंगे। मौजूदा चुनाव में कौन मुद्दा कितना प्रासंगिक है और संगठन की क्या स्थिति है? घोषित प्रत्याशी के साथ स्थानीय संगठन और अन्य नेता सहयोग कर रहे हैं या नहीं? इस पर भी वॉर रूम की नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर वॉर रूम का खास फोकस रहेगा। सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे दलों की सक्रियता के साथ कांग्रेस के पक्ष में चल रहे अभियान पर वॉर रुम की निगाह रहेगी

Adv from Sponsors