कांग्रेस ने जैसे ही प्रियंका गांधी को राजनीति के मैदान में उतारा लग रहा है जैसे कांग्रेस को एक नई मजबूती मिल गई हो. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के साथ ही कांग्रेस पार्टी जबरदस्त जोश में नजर आ रही है. राजनीति में आने की खबर के बाद अब एक बड़ी खबर आ रही है कि पार्टी प्रियंका को मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतार सकती है.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर इस दिशा में संकेत दिए हैं.
कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘मोदीजी और अमित शाह ने कहा था, कांग्रेस मुक्त भारत! अब प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश (पूर्वी) में आने के बाद हम देखेंगे… मुक्त वाराणसी? … मुक्त गोरखपुर?’ सिब्बल के इस ट्वीट के बाद अटकलें और तेज हो गई हैं कि कांग्रेस प्रिंयका गांधी को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी की सीट पर मैदान में उतार सकती है.
प्रियंका को पार्टी ने पूर्वी यूपी की कमान सौंपी है. उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया गया है. बुधवार को राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस यूपी में अब फ्रंटफुट पर खेलेगी. अभी तक प्रियंका केवल रायबरेली और अमेठी की लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया करती थीं. मगर इस बार उन्हें भाजपा का गढ़ माने जाने वाले पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दी गई है.