प्रियंका गांधी वाड्रा अब कोंग्रेस की महासचिव बन गयी हैं ऐसे में आज हम आपको उनसे जुड़ी ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
1. प्रियंका गांधी ने अपना पहला सार्वजनिक भाषण 16 साल की उम्र में दिया था. खबरों की मानें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रियंका धार्मिक नगरी बनारस से चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन मोदी के खिलाफ खड़े होने के जोखिम से उन्हें बचने की सलाह दी गई.
2. प्रियंका दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ी हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी स्कूल से साइकॉलोजी की डिग्री हासिल की.
3. प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा से 13 साल की उम्र में मिली थीं. प्रियंका ने ही रॉबर्ट की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था.
4. प्रियंका पहले काफी गुस्सैल स्वभाव की थीं लेकिन अब उनके व्यवहार की सौम्यता सबको आकर्षित करती है. इसकी वजह है प्रियंका का रोज नियम से 1 घंटे योग करना.
5. दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राहुल और प्रियंका ने अपनी पढ़ाई घर से ही जारी रखी. इसके बाद उनकी सामजिक जिंदगी बहुत सिमट गई. उन्हेें 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों के साये में रहना पड़ता था.
6. प्रियंका और रॉबर्ट शादी से पहले 6 साल तक एकसाथ थे. इसके बाद उन्होंने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया.
7. गांधी परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया लेकिन दादी इंदिरा गांधी की तरह प्रियंका भी अपने प्यार के लिए अड़ गईं. आखिरकार परिवार को हामी भरनी ही पड़ी.
8. प्रियंका और रॉबर्ट की शादी काफी लो-प्रोफाइल रखी गई. शादी में महज 150 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया. इन मेहमानों में बच्चन परिवार भी शामिल था.
9. प्रियंका की तुलना अक्सर उनकी दादी इंदिरा गांधी से होती है. प्रियंका का हेयरस्टाइल, कपड़ों के चयन और बात करने के सलीके में इंदिरा गांधी की छाप साफ नजर आती है.
10. प्रियंका को फोटोग्राफी, कुकिंग, और पढ़ना खासा पसंद है. प्रियंका को बच्चों से खासा लगाव है. उन्होंने ही राजीव गांधी फाउंडेशन के बेसमेंट में बच्चों के लिए लाइब्रेरी शुरू कराई जिसका इस्तेमाल रोजाना कई बच्चे करते हैं.