भोपाल। बैतूल निवासी एक शातिर जालसाज ने निजी बैंक की कैशियर (महिला) के मकान में किराये से रहा, पहले उसे मुंह बोली बहन बनाया। फिर उसका पैसा शेयर मार्केट में लगाने के नाम पर ठगा। महिला ने जब पैसे मांगना शुरू किया तो उसने रेलवे में अच्छे पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर और ठग लिए। जालसाज ने अपनी लिव-इन पार्टंनर के साथ मिलकर फ रियादी महिला के करीब 15 लाख रुपए ठगे हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्जं कर जांच शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय विनीता ओड पति राजेश ओड (44) अयोध्या एक्सटेंशन में एमआईजी-112 में रहती हैं और भोपाल स्थित एक निजी बैंक में सीनियर कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति राजेश ओड सरकारी शिक्षक हैं और रायसेन में पदस्थ हैं। विनीता ओड ने पुलिस को बताया कि बैतूल निवासी शीलकांत गौड करीब 17-18 साल पहले उनके यहां किराये से रहने आया था। तब से पहचान हो गई। इसके बाद वह शेयर मार्केट में नौकरी करने लगा। फ रियादिया को अपनी मुंहबोली बहन बना लिया। कुछ साल बाद शीलकांत ने नेहा हसिया नाम की युवती को भी अपने साथ लिवइन में रख लिया। फ रियादी पर विश्वास जमाकर आरोपी ने लाखों रुपए शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगे, जब फ रियादिया ने निवेश किए गए पैसों को लेकर पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे दिया। आरोपी की झांसे में आकर फ रियादिया ने आरोपी और उसकी लिवइन पार्टनर को और रकम दे दी। करीब 15 लाख रुपए लेने के बाद कुछ माह पहले जालसाज ने फ रियादी का मकान खाली कर कहीं और रहने चला गया है। फ रियादी को ठगी का पता चलने पर उसने अयोध्या नगर थाने में शिकायत की थी। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
– पैसा लौटाने का झांसा देकर थमा दिया चेक
आरोपी ने फ रियादी को पैसे नहीं लौटा पाने की स्थिति में चेक भी दिया था, लेकिन पैसे देने का लालच देकर वह चेक भी बैंक में नहीं लगाने दिया। वर्तमान में आरोपी अपनी लिवइन पार्टनर के साथ कहां रहता है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। उसके सभी पुराने मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहे हैं। वह बैतूल स्थित पैतृक निवास पर भी नहीं मिला है।