नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : वाराणसी में तीन दिन तक प्रचार करने के बाद अब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां पर पीएम कई सभाओं को संबोधित करने वाले हैं इसके साथ ही इस दौरे का सबसे महत्वपूर्ण कार्य भी करेंगे. मोदी भरूच स्थित नर्मदा नदी पर चार लेन के बने सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्धाटन करने वाले हैं.
क्या है इस ब्रिज की खासियत :
- इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है.
- इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है.
- इसे बनाने में 2 साल लगे जबकि इसे बनवाने में 379 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस पुल के चलते अब अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाइवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल पायेगी.
ऐसा रहेगा पीएम का दौरा :
गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को पीएम मोदी करीब ढाई बजे सूरत हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यहां से निकलकर ओएनजीसी के ओपीएएल परियोजना के औद्योगिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद भरूच जिले में नर्मदा नदी पर चार लेन के बने सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 7 बजे अहमदाबाद लौटने के बाद पीएम मोदी राजभवन जाएंगे।
यहां राज्यपाल से मुलाकात के बाद 8 बजे सीएम हाउस में उनके लिए खास डिनर का इंतजाम किया गया है। बुधवार सुबह करीब साढे नौ बजे मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार यहां जाएंगे। सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में मोदी के साथ ही आडवाणी और अमित शाह भी शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर ढाई बजे वो गांधीनगर में पूरे देश से आई महिला सरपंचों को सभा को संबोधित करेंगे।