नई दिल्ली: देश के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वोटों की गिनती में मीरा कुमार को पीछे छोड़ रामनाथ कोविंद ने जीत हासिल की है। साफ हो गया है कि 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनेंगे।
- रामनाथ कोविंद की 65.65% वोटों के साथ जीत, मीरा कुमार को मिले 35.34% वोट, कोविंद होंगे 14वें राष्ट्रपति।Thu, 20 Jul 2017 16:10:01
- राष्ट्रपति चुनाव मतगणना: सांसदों और 11 राज्यों के मतों की गिनती के दौरान 37 वोट अमान्य करार दिए गए।Thu, 20 Jul 2017 15:06:15
- राष्ट्रपति चुनाव: पहले राउंड की गिनती के बाद एनडीए कैंडिडेट को भारी बढ़त। रामनाथ कोविंद को 479585 जबकि मीरा को 204594 वोट मिले।Thu, 20 Jul 2017 14:25:45
- राष्ट्रपति चुनाव मतगणना: अरुणाचल प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले।Thu, 20 Jul 2017 14:00:24
- राष्ट्रपति चुनाव मतगणना: पहले राउंड में कोविंद आगे। कोविंद को 60,683 वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को 22,941 वोट मिले।Thu, 20 Jul 2017 13:35:48
25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे. मीरा कुमार बड़े दलित नेता और भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं. वो विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं. बिहार के सासाराम से जीतने वाली मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं. वहीं रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पहुंचे.
17 जुलाई को वोटिंग संसद और राज्यों की विधानसभाओं में हुई थी और अब सारे देश से मतपेटियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं. गुरुवार को वोटों की गिनती की शुरुआत होगी तो पहले उन मतपेटियों को खोला जाएगा, जिनमें संसद भवन में वोट पड़े थे. उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जाएंगे.