दुनिया भर में रॉयल इन्फिल्ड की बुलेट ही अपने श्रेणी में भारत की एक ऐसी बाइक है जिसे देश के अलावा अन्य जगहों पर काफी पसंद किया जाता है. एक अर्से से रॉयल इन्फिल्ड की शानदार बुलेट ने दुनिया की सड़कों पर राज किया है. बेहद ही आकर्षक मशक्यूलर लुक, दमदार इंजन क्षमता और गड़गड़ाहट भरी आवाज़ इस मोटरसाइकिल की मुख्य विशेषता रही है. कंपनी ने अभी तक बुलेट को दो इंजन क्षमता यानी कि 350 और 500 सीसी के साथ ही पेश किया है. यदि आप बुलेट के प्रेमी हैं, तो यह ख़बर आपको ज़रूर पसंद आएगी. अभी तक आपने 350 और 500 सीसी की क्षमता के इंजन वाले सजी हुई बुलेट के बारे में ही सुना होगा, लेकिन दुनिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं और जहां प्रतिभा और हुनर हैं, वहां सब कुछ संभव है. अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीय अनिकेत वर्धन जो कि वहां पर डिजाइनिंग के अध्यापक भी हैं, उन्होंने 1000 सीसी की क्षमता की बुलेट तैयार की है.
Adv from Sponsors