एक समय था, जब संगीत के दीवानों के लिए रेडियो ही एक मात्र साधन था, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस युग में संगीत आप चलते-फिरते कहीं भी, कभी भी सुन सकते हैं. डिजिटल दुनिया में मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, म्यूजिक प्लेयर, आईपॉड जैसे डिवाइसेज के ज़रिए आप म्यूजिक को अपने साथ लेकर कहीं भी घूम सकते हैं, लेकिन जब आपको पूरे परिवार के साथ गाने सुनना हो या छोटी-मोटी पार्टी कर रहे हों और आपको म्यूजिक ऑन करना हो तो इन गैजेट्स की आवाज़ धीमी पड़ जाती हैं. कुछ समय से भारतीय बाज़ार में ब्लूटुथ, एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) आधारित पोर्टेबल स्पीकर्स ने काफ़ी धूम मचा रखी है. आप अपने मोबाइल फोन के ज़रिये संगीत इन शानदार पोर्टेबल स्पीकर्स पर प्ले कर सकते हैं. यह स्पीकर ब्लूटुथ के ज़रिए आसानी से मोबाइल से कनेक्ट हो जाते हैं.
आवाज़ में शानदार और साइज में छोटे इन स्पीकर्स को आसानी से कैरी किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे पोर्टेबल स्पीकर्स के बारे में जो आपको शानदार परफॉर्मेंस देंगे, वो भी आपके बजट में…
Adv from Sponsors