police-set-caught-people-burn-crackers-pak-victory

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और भारत की टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने जीत दर्ज की थी लेकिन इस जीत के बाद भारत के कुछ इलाकों में अराजक तत्वों ने आतिशबाजी करके लोगों की भावनाएं आहात करने की कोशिश की थी. लेकिन अब आतिशबाज़ी करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस और खुफिया विभाग की टीम जांच में जुट गयी है और जल्द ही आरोपी उनकी हिरासत में होंगे.

मंगलवार को ‌भी रुड़की पुलिस और खु‌फिया विभाग आतिशबाजी करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए छानबीन कर रही है। बता दें कि पाकिस्तान की जीत पर रुड़की में एक मोहल्ले में कुछ लोगों ने आतिशबाजी कर लोगों की भावनाएं भड़काने एवं माहौल खराब करने का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक़ इस मामले से जुड़े हुए लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने का मन बना चौकी है. पुलिस और खुफिया विभाग आरोपियों को चिह्नित करने में जुट गए हैं। दरअसल रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला खेला गया है जिसमें पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को हर दिया था इसके बाद एक मोहल्ले में कुछ शरारती तत्वों ने आतिशबाजी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है.

आतिशबाज़ी की सूचना पाकर पुलिस मोहल्ले में पहुंची और जांच की लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था लेकिन अब पुलिस अपनी जांच में खुफिया एजेंसियों की मदद ले रही है और उसे उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इस मौके पर एसपी देहात मणिकांत मिश्रा का कहना है कि पाकिस्तान शत्रु देश है। उसकी जीत पर आतिशबाजी करने का कोई औचित्य नहीं है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here