नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : अंतिम चरण के चुनाव से पहले काशी पीएम नरेंद्र मोदी का काशी में रोड शो किया। मोदी के रोड शो में लोग भारी संख्या में मौजूद थे. मोदी खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस मौके पर मोदी बीएचयू भी गये यहाँ पर उनका स्वागत खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया। मोदी यहां से रोड-शो करते हुए विश्वनाथ मंदिर औऱ काल भैरव मंदिर गये।
बीएचयू गेट से मैदागिन तक जगह-जगह लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गा रहे थे। सबसे ज्यादा उत्साह लंका, रविदास गेट, अस्सी, गोदौलिया, चौक, मैदागिन पर देखने को मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ को 51 लीटर दूध से अभिषेक भी कराया। विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष पं. अशोक द्विवेदी के आचार्यत्व में पांच पुजारियों ने विशेष पूजन कराया।
प्रधान्मनरी के रोड शो को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह को विशेष रूप से सजाया गया था। पीएम का आगमन छत्ताद्वार से हुआ। इसके बाद पीएम ने ज्ञानवापी मार्ग से होते हुए रानी भवानी के दक्षिणी द्वार से मंदिर में प्रवेश किया। गर्भगृह के पूर्वी द्वार पर पश्चिम मुख करके पीएम मोदी पूजन में भी शामिल हुए।
यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी बाबा के दरबार में हाजिर हुए हैं। पहली बार 17 नवंबर 2013 को मोदी पूजा करने पहुंचे थे। दूसरी बार लोक सभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के अगले दिन 17 मई 2014 को बाबा का विशेष पूजन किया।