नई दिल्ली : केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर खुल गए हैं. आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालु बने. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से देहरादून पहुंचने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, राज्यपाल केके पॉल सहित कई केंद्रीय मंत्री, विधायक व सांसद ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

8.50 पर मंदिर के कपाट खुला और प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना की. पूजा करीब एक घंटे तक चलेगी.  बता दें कि मोदी का कार्यक्रम इस तरह रखा गया था कि ताकि कपाट खुलने के दौरान वहां मौजूद दूसरे श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई परेशानी न हो. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्टेट टूरिज्म मिनिस्टर सतपाल महाराज भी मंगलवार को केदारनाथ पहुंचे और पीएम के दौरे के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया

आपको बता दे प्रधानमंत्री केदारनाथ के दर्शन के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद दोपहर में वे पतंजलि योगपीठ जाएंगे. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी रिसर्च सेंटर का इनॉगरेशन करेंगे.

गौरतलब है कि मोदी देश के तीसरे पीएम होंगे, जो इस पोस्ट पर रहते हुए केदारनाथ पहुंचे. इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं. मोदी के बाद इसी हफ्ते 5 मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्तराखंड आ रहे हैं. मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ के भी दर्शनों के लिए जाएंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here